डॉ. बैनर्जी जिले के नये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बलरामपुर/ आफताब आलम – नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द बैनर्जी ने 01 मई 2023 को पूर्वान्ह में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह से विधिवत प्रभार लिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव रंजन मिश्रा व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।