बिलासपुर

झूठी एफआईआर कराने और जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस एक्शन लेगी.

Share this

एफआईआर कराने और जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस एक्शन लेगी.

बिलासपुर| बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह ने बताया कि ”लगातार शिकायत मिल रही थी कि लोग अपने फायदे के लिए झूठी FIR और झूठे बयान दर्ज कराते हैं, जबकि जांच में तथ्य और आरोप सही नहीं होते. जिसकी वजह से अनावेदक को मानसिक प्रताड़ना होती है. वही शासकीय कर्मचारी का समय और मैन पावर दोनों ही बेकार जाता है. ऐसे लोगों को चिन्हांकित करके कार्रवाई की जा रही है.” पुलिस का समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. ऐसे लोग जिन्होंने बिना किसी कारण के थाने का समय बर्बाद किया है. उन्हें जल्द ही पुलिस सबक सिखाएगी|कई मामलों में लोग दुश्मनी निकालने के लिए किसी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा देते हैं.इसके साथ ही पुलिस कई बार मारपीट, लूट, छेड़खानी जैसे आरोपों पर केस दर्ज करती है.लेकिन जांच में पता चलता है कि शिकायत गलत है.एफआईआर में जो कथन लिखवाए गए हैं वो झूठे हैं.इसकी वजह से बिना किसी कारण के अनावेदक को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. ऐसे लोगों पर बिलासपुर पुलिस कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर रही है. ऐसे 20 मामले सामने आए हैं. जिसमें झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है. अनावेदक को इससे मानसिक परेशानी हुई है.

                  इसी तरह जमानती और गैर जमानती धाराओं के तहत अपराधियों को थाने और कोर्ट से मिले जमानत में दिए गए शर्तो के साथ जमानत दी जाती है. जमानत होने के बाद ये अपराधी फिर से समाज में अपराध करते हैं. ये लोग रिपोर्ट लिखवाने वाले आवेदक को धमकाना, डराना और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसे लोगों पर भी बिलासपुर पुलिस दोबारा कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही है. लगभग 51 ऐसे लोग हैं जिन्हें बिलासपुर पुलिस ने लिस्ट किया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *