बिलासपुर

आंध्र समाज स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

Share this

आंध्र समाज स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

बिलासपुर /यू मुरली राव -आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय रेलवे परिछेत्र बुधावरी बाजार बिलासपुर का वार्षिक परीक्षा परिणामों एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों के उपस्थिति में हुआ आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय के प्रांगण डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आंध्र समाज एवम स्कूल प्रबधक वर्ग के अध्यक्ष एन रमना मूर्ति, सचिव पी श्रीनिवास राव एवं जी रमेश चंद्रा, टी रमेश बाबू, ए सत्यनारायण, आर मनोरथ बाबू, एस वी रमना, जी एस पटनायक, एम रमेश, प्रिंसिपल,हिंदी,अंग्रेजी के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

अतिथियों के स्वागत परिचय के पश्चात आंध्र समाज के महा सचिव ने सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम के लिए शुभकनाए देते हुए आने वाले सत्रों में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता बताया है आंध्र समाज स्कूल प्रबंधन वर्ग के अन्य सदस्यों ने अपने वाणी में कहा है की जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है हमारे जीवन में केवल विद्यालय जीवन तक ही परीक्षा नही होती बल्कि जीवन में किसी न किसी परीक्षा से हमेशा गुजरना पड़ता है हमे निडर होकर कड़ी मेहनत एवम धैर्यता पूर्वक सामना करना चाहिए इस अवसर पर स्कूल के बच्चे उनके अभिभावक गण के सात स्कूल के शिक्षक एवम कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *