राकेश लोनिया बने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष
करीब 900 पदाधिकारी किए गए नियुक्त
सीपत /सतीश यादव /:- आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के नई कार्यकारिणी श्री कोमल हुपेड़ी जी की गौरवमय उपस्थित में पदाधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति की गई जिसमें राकेश लोनिया को जिला अध्यक्ष यूथ विंग बनाया गया आप आदमी पार्टी के प्रति निष्ठा लग्न व आचरण को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने राकेश लोनिया को जिला अध्यक्ष चुना गया वही डिस्ट्रिक् प्रेसिडेंट एससी विंग हीरो देव सोनवानी जी को ज़िमेदारी सौपी गई है आम आदमी पार्टी को पूरा विश्वास है आप पूरी निष्ठा व ज़िमेदारी से देश और समाज मे सकारात्मक परिवर्तन की विचारधारा को घर घर पहुचने में सकिय भूमिका निभाएंगे।