श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे-बासी खाकर श्रमिवरो का सम्मान किया गुरुजनो ने
बिलासपुर/ भटगांव/HD MAHANT –
मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
प्राचार्य श्री नरेश चौहान ,
शिक्षक रमेश विभार, संजय कुम्हार,
शिक्षिका भारती आदित्य,रजनी पुरैना, संध्या साहू, कंप्यूटर आपरेटर नैना बंजारे,छात्र उत्कृष्ट सिंह चौहान सभी ने बोरे-बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाया ।
एच ङी महंत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग.) ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों और मेहनतकश लोगों का प्रदेश हैं, इसलिए हमारे लिए यह तारीख किसी त्योहार से कम नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी बोरे-बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करें।
यह आयोजन श्रम के साथ-साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी सम्मान है। हम बोरे-बासी तिहार में सभी दोगुने उत्साह के साथ शामिल होएं। बोरे-बासी का स्वाद निराला है, लेकिन जब हम सब एक साथ इसका लुत्फ उठाएंगे तो और भी आनंद आएगा। महंत ने सभी को बोरे-बासी तिहार और श्रम दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।