नव जागृति उ. मा. शाला में “वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा”
तखतपुर/ संतोष ठाकुर – नव जागृति उ. मा. शाला में “वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा” का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी प्राचार्य एस.सेमुएल द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा पहली से 11वीं तक तथा कक्षा नर्सरी से आठवीं अंग्रेजी माध्यम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई l जिसमें संस्था की प्राचार्या श्रीमती, एस.पी. सेमुएल प्रभारी, समित सेमुएल, श्रीमती आइरिस बरखा सेमुएल, समस्त शिक्षक गण एवं सभी पालक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l “प्राचार्या महोदया” द्वारा अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। अपने आशीष वचनो के रूप में अपने हृदय के भावों को प्रकट करते हुए यह घोषणा की गई कि आगामी सत्र से कक्षा नवमी से बारहवीं तक अंग्रेजी माध्यम भी प्रारंभ होगी। इन्होंने सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी पालको ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए ।कहा कि इस तरह का कार्यक्रम शाला में होते रहना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों का उत्साह बना रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ए. पाठक , एन. विल्सन, पी.गंधर्व , एस. सिंगसरिया एवं जी. एस. कैवर्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रभारी पी. तिवारी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया l