Nand Kumar Sai resigned: बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) के इस्तीफे के बाद पार्टी में खलबली मच गई है. नंद कुमार के इस फैसले के बाद कुशाभाऊ ठाकरे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दिग्गज नेताओं मीटिंग की. वहीं मीटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान भी सामने आया है. दोनों नेताओं का मानना है कि बातचीत कर कोई ना कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा.अरुण साव ने कहा, नंदकुमार साय जी का इस्तीफा मिला है, कोई गलतफहमी होगी तो हम बात करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनका बड़ा योगदान रहा है, हम उनसे बातचीत करेंगे. 2 दिन पहले भी हमारी बात हुई थी, कोई नाराजगी है तो दूर करेंगे. 2 दिन पहले भी सामान्य बातचीत हुई थी. उनको मना लिया जाएगा ऐसी कोशिश हमारी रहेगी. दिल्ली के आला नेताओं को जानकारी दी गई है. नंदकुमार साय के इस्तीफे की जानकारी आला नेताओं को दी है. नंदकुमार से बातचीत करने की कोशिश जारी है. हमे यकीन है वो मान जाएंगे.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, उनसे बातचीत होती रही है. कभी इस प्रकार का बयान उन्होंने नहीं दिया. इस्तीफे जैसे कभी ऐसी बात नही हुई, अभी इस्तीफा आया है, अध्यक्ष के पास है. वरिष्ठ नेता हैं वो उनसे बातचीत करेंगे. कोई रास्ता निकालेंगे.
- ← नव जागृति उ. मा. शाला में “वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा”
- कौन है नंद कुमार साय ? पढ़िए छात्र नेता से लेकर लोकसभा-राज्यसभा सांसद तक का सियासी सफर →