स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित ,बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे ..
तखतपुर/ संतोष ठाकुर – पूर्व माध्यमिक शाला पड़रिया में स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और परिणाम पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। धीरे-धीरे स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित होने लगा है। 30 अप्रैल को रविवार होने के कारण अधिकांश स्कूलों में आज 29 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सुबह से ही बच्चे अपने परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता में थे और स्कूल पहुंच गए थे। सभी बच्चों को विश्वास था कि वे अब अगले वर्ष नई कक्षा में पढ़ाई करेंगे।बच्चों को एक नए स्तर मे सीखने के लिए नया अवसर मिलेगा। जिसमें प्राथमिक के बच्चे मिडिल स्कूल और मिडिल स्कूल के हाई स्कूल में पहुंचेंगे। सभी में पढ़ाई का तरीका और पाठ्यक्रम भी पिछले कक्षाओं से हटकर होता है। पूर्व माध्यमिक शाला पड़रिया में परीक्षा परिणाम घोषित के अवसर पर प्रधान पाठक राकेश पाठक, ज्योति पाल, प्रतिभा शुक्ला, जितेंद्र ठाकुर, अवधेश ठाकुर, रामकुमार यादव, प्राची दुबे, भारतीय क्षत्रिय सहित अन्य उपस्थित रहे।