
विकासखंड डौन्डी के प्राथमिक शाला में भोजन की व्यवस्था लचर
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में शाला प्रभारी की मनमानी , बच्चों के आहार से खिलवाड़
दल्ली राजहरा/ शब्बीर कुरैशी;-अरमुरकसा शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रभारी के द्वारा खुले आम बच्चों के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है , जहां दैनिक तय आहार के बजाय मनमर्ज़ी से गुणवत्ताहीन भोजन बच्चों को परोस कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है ।
ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी किसी प्रकार से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नहीं है , पर बावजूद इसके ये मनमानी और भोजन वितरण का लचर क्रियान्वन हो रहा है ।
बच्चों के लिए सबसे अधिक पौष्टिक आहार दाल माना जाता है , और तय भोजन मापदंडों के अनुसार हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार के सिवा प्रत्येक दिन आहार में दाल शामिल किया जाना अनिवार्य है पर शाला प्रभारी द्वारा बच्चों को इस आहार से वंचित रखा जा रहा है ।
इस पर शाला प्रभारी से किसी प्रकार की चर्चा यदि कोई अभिभावक करे तो उनका दुर्व्यवहार देखते ही बनता है ।

श्री मुकुल साव , जिला शिक्षा अधिकारी बालोद – खाद्यान्न के लिए शाला में शाला प्रबंधन समिति नियुक्त है , उन्से चर्चा की जाएगी ।
श्री संजय बैस , जनपद सदस्य – यह कार्यप्रणाली बिल्कुल न्याय संगत नहीं है , शासन द्वारा तय मेनू हिसाब से पोष्टिक आहार मिलना चाहिए , किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर स्वयं पालक समिति के साथ निरीक्षण कर त्रुटि पाय जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।
श्री जय भारद्वाज , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – समूह को मेनू का पालन करना है , यदि ऐसा नहीं है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
