तखतपुर

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन, तखतपुर विकासखंड के दो परीक्षा केंद्र में संपन्न हुआ

Share this

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन, तखतपुर विकासखंड के दो परीक्षा केंद्र में संपन्न हुआ

तखतपुर/ संतोष ठाकुर – नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन तखतपुर विकासखंड के दो परीक्षा केंद्र में संपन्न हुआ। जिसमें लगभग पचीस प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से कक्षा छठी में प्रवेश के लिए हर वर्ष परीक्षाएं आयोजित की जाती है। इसमें पांचवी में अध्ययनरत बच्चे इस परीक्षा में शामिल होते हैं। विकासखंड मुख्यालय में इसका परीक्षा केंद्र बनाया जाता है,जहां पर पूरे ब्लॉक के बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा छठवीं से आगे की पढ़ाई निशुल्क करेंगे। तखतपुर विकासखंड के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तखतपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कन्या उ माध्यमिक विद्यालय में 287 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था। जिसमें 73 विद्यार्थी अनुपस्थित और 214 उपस्थित रहे, वही आत्मानंद में 413 में 336 उपस्थित 70 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण संचालन के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया था। परीक्षा केंद्रों का विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल एस जोगी ने निरीक्षण किया। संचालन में नवोदय विद्यालय के ऑब्ज़र्वर उपेंद्र सिंह पटेल,प्राचार्य नरेश दुबे, एस के पांडे, जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य में जुटे हुए थे। विकासखंड मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के कारण सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में अपने पालकों के साथ पहुंच गए थे। कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने ओएमआर के माध्यम से पहली बार पर्चा हल किया जो उन के लिए नया अनुभव रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *