रायपुर। सर्व धर्म सदभाव सभा मे बड़ी संख्या जोगी प्रशंसक, समर्थंक और जोगी प्रेमी जनों ने उपस्थित हो कर स्व० अजीत जोगी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,,
जोगी को श्रद्धांजलि देने वालो में मंत्री मो अकबर , टी एस बाबा शिव डहरिया,, सांसद ज्योत्सना महंत , राजिम विधायक अमितेश शुक्ला , मेयर एजाज ढेबर, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेनन, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, भाजपा की ओर से नारायण चन्देल, धर्मलाल कौशिक , पुन्नू लाल मोहले , शिवरतन शर्मा रजनीश सिंह , ,और बड़ी संख्या अधिकारी गण शामिल हुए ,
12 विधायक 18 पूर्व विधायक, 1 सांसद 3 मंत्री , 8 निगम मण्डल अध्यक्ष सदस्य हुए शामिल