नक्सलवादी घटना भूपेश सरकार की विफलता और लापरवाही का नतीजा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता
बिलासपुर/ नक्सलियों द्वारा DRG के जवानो की शहादत पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने राज्य सरकार को खेलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में नक्सलियों का खौफ चरम पर है नक्सलियों की इतनी हिम्मत कि उन्हें धमकी तक दे डाली कि शहीदों का अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम में नहीं हुआ, यह राज्य सरकार की पूरी तरीके से नक्सलियों पर लापरवाही को दर्शाता है|| भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि दंतेवाड़ा के गांव में नक्सलवाद की घटना छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खौफ के चेहरे को उजागर करती है हद तो तब होती है जब शहीद के घर वालों को उनका शव अपने गांव नहीं लाना चाहते हैं क्योंकि नक्सलवादियों ने फरमान जारी किया है कि अगर शहीदों को गांव लाया गया और वहां उनका अंतिम संस्कार किया गया तो परिवार को देख लिया जाएगा लापरवाही का मंजर देखिए जब वहां के DRG जवान नक्सलियों को ढूंढने गए थे तो पता चला था कि नक्सली वहां है और उनकी सर्चिंग चल रही थी तो लौटते समय रोड अपनी पार्टी क्यों नहीं थी जबकि थाना में है डेढ़ किलोमीटर दूर है यह सरासर भूपेश सरकार के नक्सलवादियों के खिलाफ लापरवाही है और यह लापरवाही करके वह किसे बचाना चाहती है सबसे खौफनाक मंजर तो यह है जब शहीद की पत्नी उनकी चिता पर लेट जाती है और कहती है कि बच्चे अनाथ हो गए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नक्सलवादी को पूर्णता खत्म करने के पक्ष में है और लापरवाही करने वालों को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए| वीडियो-