एक दिवसी लर्निंग लाईंसेस शासन द्वारा र्निधारित शुल्क पर बनाये जाने हेतु जन शिविर का आयोजन
भाटापारा/ मुकेश साहू– यातायात थाना बलौदा बाजार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अंतर्गत सूचना दी गई है की श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा श्री दीपक झा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमृत कुजूर यातायात प्रभारी श्री नरेश कांगे के निर्देशन में यातायात थाना बलौदाबाजार द्वारा
भाटापारा चौकी निपनिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिंगारपुर स्थान मावली माता मंदिर परिसर में *दिनांक 28.04.2023 को प्रातः 10ः00 से शाम 05ः00 बजे तक 01 दिवसी लर्निंग लाईंसेस शासन द्वारा र्निधारित शुल्क पर बनाये जाने हेतु जन शिविर का आयोजन रखा गया है* यातायात पुलिस आप लोेगों से आग्रह करता है कि जिन लोगों का लर्निंग लाईसेंस नहीं बना है अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना लर्निंग लाईसेंस बनवाये।