रायपुर । कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी सत्ता रूढ़ दल के 2 प्रवक्ताओं के साथ टीवी डिबेट ना करने का फैसला किया है सभी न्यूज़ चैनलों के संपादक प्रबंधकों को पत्र लिखकर सुशील आनंद शुक्ला और धनंजय ठाकुर के साथ डिबेट ना कराने कहा है दोनों पर असभ्य भाषा का उपयोग करने की बात कही है।
शुक्ला…ठाकुर के साथ डिबेट नहीं करेगी भाजपा
