बिलासपुर वॉच

नक्सली हमले में शहीद जवानों को ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 द्वारा शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धाजंलि दी

Share this

नक्सली हमले में शहीद जवानों को ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 द्वारा शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धाजंलि दी

बिलासपुर वॉच।दन्तेवाड़ा के अरनपुर में आज नक्सली हमले में शहीद जवानों को ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 द्वारा शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धाजंलि दी गई ,
कांग्रेस ने कहा कि नक्सली बर्बरता की सारी हदें पार कर गए है , कभी भोलीभाली जनता को तो कभी जवानों को अपना शिकार बनाते है ,अरनपुर की घटना शर्मसार करने वाली है ,नक्सली न तो विकास चाहते है और न ही आदिवासी समाज के हितैषी है ,नक्सली केवल खूनी खेल कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे है,अरनपुर में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक आईईडी के चपेट में आकर शहीद हो गए ,कांग्रेस शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है ,
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में
प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, सिविल लाइन टी आई परिवेश तिवारी
पार्षद स्वर्णा शुक्ला, पार्षद रामा बघेल ,महिला अध्यक्षा सीमा घृटेश जमुनावती बंजारे ,वीरेंद्र लाहर्षण,अमन मेमन , मो अयाज ,रमजान गौरी , आसिफ खान , रिजवान खान ,ओजश्वी शेन्डे , अज़ीम अली ,विनीत मेश्राम , फैजल खान ,सोहेब खान, लव खरे , अबरार अली,विक्की आदि उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *