चार साल बाद वक़्फ़ बोर्ड और उर्दू अकादमी गठन साडे 4 साल मुस्लिमो का शोषण
बिलासपुर/ यू मुरली राव –कांग्रेस ने मुस्लिम समाज का सिर्फ शोषण किया है उन्हे कोइ लाभ नहीं पहुंचाया ये बाते अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश विषेश आमंत्रित सदस्य मुंगेली जिला सह प्रभारी बिलसापुर के शाहिद रज़ा ने कही उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार आए चार साल हो गए है चार साल के बाद मुस्लिम समाज से संबधित आयोग एवं मंडल का गठन करना इस बात को साबित करता है की मुस्लिम समाज कांग्रेस के लिए केवल वोट बैंक बन कर रह गई है
कांग्रेस को मुस्लिम समाज के विकास और उन्नति से कोई लेना देना नहीं है इससे या लगता है की कांग्रेस की मंशा हि नहीं है की मुस्लिम समाज का विकास और उत्धान हो क्योकि वक़्फ़ बोर्ड को काम करने का समय हि नहीं मिला वर्तमान मे अरबो रुपए की संपत्ति होते हुए मुस्लिम समाज के लोगो का विकास नही हो रहा है आज छत्तीसगड़ के मदरसों का बद से बदतर है ना कोई उन्हे शासकीय अनुदान मिल पा रहा है और ना मदरसे मे पढ़ने वाले बच्चो का कोई विकास हो पा रहा है कांग्रेस सरकार मुसलमान समाज के साथ केवल छल करते हुए आ रही है ,
‘ अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश विषेश आमंत्रित सदस्य ,मुंगेली जिला सह प्रभारी शाहिद रज़ा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
‘ कहा – मुस्लिम समाज कांग्रेस के लिए केवल वोट बैंक है