कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने अरपांचल में सभी वार्डों में पट्टा का पुनः सर्वे कराने एवं पट्टा प्रदान कर पुराने आबंटित पट्टे को नवीनीकरण करने सौंपा जापान
बिलासपुर/जिले के अंतर्गत और अरपांचल बिलासपुर नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र के 15 नए वार्ड जिसमें चिल्हाटी, मोपका लिंगियाडोह, बहतराई, खमतराई, अशोक नगर, कोनी, चिंगराजपारा, चाटीडीह तथा सरकंडा, बंधवापारा, जबड़ापारा सरकंडा के लगे हुए सभी वार्डो में राजीव गांध आश्रय योजना के तहत आज तक कई गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इन सभी वार्डो में बहुत से लोगों का आज तक राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत ना तो सर्वे किया गया है। नही पट्टा वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ दिलाने के लिए पुनः सर्वे तथा पट्टा वितरण करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित करें।
कई वाडों में सर्वे भी हो गया है लेकिन आज तक पट्टा वितरण नहीं किया गया है कई जगहों में 4 साल बाद भी मुख्यमंत्री आश्रय योजना का लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिल पाया है। राज्य सरकार की घोषणा पत्र के अनुरूप गरीब परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ दिलाने के लिए पूर्व में किए गए सर्वे तथा वंचित परिवारों के लिए सर्वे की प्रक्रिया करवा कर राजीव गांधी आश्रय -योजना राज्य सरकार की महती योजना का लाभ दिलानें
इसके साथ ही वर्ष 1984-1991-1998 तथा 2003 राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को
पट्टा वितरण किया गया था। इन परिवार की लीज की समय अवधि भी समाप्त हो गई है। जिन लोगों के पट्टे का नवीनीकरण नहीं हुआ है उनके सभी के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ देने के लिए सभी के पट्टे की नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है।
झुग्गी झोपड़ी निवासी सरकार को इस बात से भी अवगत कराना चाहते है कि बेजा कब्जा के नाम पर तथा कई परिवारों को निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन के द्वारा विस्थापन की कार्यवाही की गई और गरीब परिवार के कच्चे मकान को तोड़कर अटल आवास में मकान दिया गया लेकिन एक परिवार के एक ही सदस्य का मकान आवंटन किया गया।
जबकि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक परिवार के पुत्र पुत्रियां भी साथ में रह रहे थे और उनका भी अलग परिवार है ऐसे परिवारों को चिन्हांकित करते हुए अटल आवास में पृथक रूप से मकान प्रदान किया जाए। जिससे जीवन यापन हो सके। हम सब झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले परिवार आपके सदा आभारी रहेंगे। इस विज्ञप्ति देनें में मुख्य रूप से श्रीमती यशोदा पाटिल, दिलीप पाटिल, महेतराम सिंगरौल, हरमेन्द्र शुक्ला, पुष्पेन्द्र मिश्रा, भरत जुरयानी, श्रीमती रीता मजुमदार, राजकुमार यादव, मुकेश धमगाय, डॉ. राहुल सिंह, राजेन्द्र वर्मा, आकाश कुमार, अर्जुन अहिरवार, ओवेश जान, जितेन्द्र रात्रे, संजय यादव, राकेश साहू, रमेश वर्मा, यशवंत सोनकेवरे, ईश्वरलाल यादव, राजू यादव, राजू साहू, नन्दकुमार तिवारी, रामशरण श्रीवास, नन्दकुमार साहू, रामनाथ राजपूत, उमेश कश्यप, राजेश यादव, रामस्वरूप वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राजेश यादव, उमेश वर्मा, पवन वर्मा, छेदीन बाई साहू, कविता राजपूत, सहोद्रा सोनी, सरस्वती श्रीवास, सुकवारा सारथी, सुलोचना सोनी, सीमा रजक, राजा वर्मा, शिवकुमार रजक, शकीना बेगम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।