रतनपुर रानीगांव,मदनपुर के पास सवारी मैजिक को ट्रेलर ने मारी टक्कर ,गंभीर अवस्था में 3 सवारियों को किया गया सिम्स रिफर
बिलासपुर/ रतनपुर /वासित अली –
रतनपुर नेशनल हाईवे 130 मे सड़क हादसा,,
,रतनपुर बिलासपुर से रतनपुर के लिए आ रही सवारी मैजिक रानीगांव मदनपुर के पास सवारी उतार रहा था उसी समय एक ट्रेलर क्रमांकCG12 B J 4734 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मैजिक CG 17 KP3261 को ठोकर मार दिया, ठोकर इतनी जबरदस्त थी की मैजिक के परखच्चे उड़ गए और मैजिक गड्ढे में जा गिरी मैजिक में लगभग 8 से 10 सवारी बैठे थे जिसमें सभी यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिसे रतनपुर पुलिस के द्वारा 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया जिसमें 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है इनमें से पुष्पा पति पवन 68 वर्ष और लक्ष्मी पति कान्हा लगभग 68 वर्ष दोनों राजकिशोर नगर बिलासपुर से महामाया दर्शन के लिए आ रहे थे वही एक महिला सावित्री बिलासपुर से मदनपुर आ रही थी अभी मैजिक मदनपुर के पास पहुंचा ही था की ट्रेलर की चपेट में आ जाने के कारण तीनों महिला को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है और बाकी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज चल रहा है वही ट्रेलर चालक और ट्रेलर को रतनपुर थाने में लाया गया है जिस पर रतनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई