काग्रेसी नेता शमशाद हुसैन के निवास पर मनाया गया ईद मिलन समारोह
खरसिया/ विकास अग्रवाल – खरसिया।हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम के साथ ईद के मौके पर सभी गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति मे ईद मिलन समारोह शानदार सम्पन्न हुआ इस अवसर पर बडी संख्या मे गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही उक्त अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गवेल, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रणधीर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सहिश भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश साहू, पूर्व पार्षद और समाजसेवी बंटी सोनी, महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नैना गवेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेतर उराव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, नीरज पटेल, पार्षद गण लाला राठौर, परदेशी यादव, परीक्षित राठौर, सन्यासी मेहर, ज्योति सिदार, एलडरमेन संतोष राठौर, डा दिलेशवर पटेल, बी,डी,सी प्रतिनिधि भोला राठौर, रिपुसूदन पाण्डेय,रितेश श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, बृजेश राठौर, इन्द राठौर, निखिल सिन्हा, बाबा वर्मा,श्रीमती नीतू गवेल, साजेश मनघोघर,, टेकु रजक, विनय राठौर, शिवेनद गवेल, मुस्लिम समाज के रहमत हुसैन, मुजफ्फर हुसैन, खलील कुरैशी, जमाल, अख़्तर हुसैन, सोनू साबरी सहित पुलिस विभाग के साथी और पत्रकार साथियों ने सभी ने उपस्थित होकर मुस्लिम समाज के काग्रेसी नेता शमशाद हुसैन को ईद की शुभकामनाएँ दी और ईद मिलन समारोह का आनंद लिया।