
स्वास्थ केंद्र में अनुभवी डॉक्टर के नही होने से मरीज परेशान
नियुक्ति के बाद भी नही आये स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर
:- रोजाना ओपीडी में सौ से लगभग मरीज पहुँच रहे स्वास्थ्य केंद्र
:—————————–
सतीश यादव/ सीपत :– स्वास्थ्य केंद्र सीपत जहां रोजाना आप पास से लेकर कई मरीज अपने उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचते है लेकिन यहां की हालत देख मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ता है ऐसे में चिकित्सक नहीं होने से मरीज परेशान हैं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निधन के बाद डेढ़ माह हो जाने के बाद भी चिकित्सक नहीं पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र इलाज के नाम में हॉस्पिटल की व्यवस्था चरमरा गई है रोजाना ओपीडी में सौ से डेढ़ सौ लगभग मरीजों का रोज आवागमन हो रहा है मौसम में तकदीर की वजह से मरीजों की संख्या और इजाफा हो रहा है समस्याओं को देखते हुए अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं होने से ग्रामीण निजी अस्पतालों का इलाज करने में मजबूर है लोगों ने बताया कि डॉ आरती भावना सिंह की नियुक्ति 8 माह पूर्व संविदा डॉक्टर के रूप में हुई थी डॉक्टर मरावी के निधन के बाद उन्हें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनाया गया था नियुक्ति के बाद उन्हें सिर्फ 4 दिन ही अस्पताल में देखा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी नहीं होने से कई तरह की परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है जैसे ही स्कूली बच्चों छात्र मेडिकल सर्टिफिकेट आधार कार्ड त्रुटि फार्म में हस्ताक्षर को पुलिश को पोस्टमार्टम कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ भावना के अस्पताल नही आने में उन्हें कोई जानकारी नहीं है जल्द ही कोई कदम उठाएंगे।
22 दिन पूर्व देखा गया था प्रभारी चिकित्सक को
नियुक्ति होने के बाद 22 दिन पूर्व प्रभारी चिकित्सा को स्वास्थ्य केंद्र में देखा गया उसके बाद महीने भर से गायब
