
चिंतामणि महराज ने एक करोड़ 43 लाख के सिंचाई योजना अंतर्गत नहर जीर्णोद्धार एवं लाइन,गेट निर्माण का भूमिपूजन किया।
कुसमी(फिरदौस आलम) – विकासखंड कुसमी अंतर्गत सामरी पाठ के ग्राम पंचायत जमीरा के कटाईपत्रा नहर जीर्णिधार उन्नयन कार्य,जिसकी लागत करीब एक करोड़ 43 लाख रूपए है। विधायक चिंतामणि महराज ने कटाईपत्रा नहर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुसमी गोवर्धन भगत रहे । अतिथियों व वक्ताओं के द्वारा बताया गया की नहर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को अपने खेतों में सिंचाई की सुविधा मुहैया होगी। इससे ग्राम जमीरा, सरेंगदाग,गोपातू एवं ग्राम अंतर्गत बहुत से टोला-पारा सहित अन्य गांवों में नहरो से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा*।
*जिला कांग्रेस सचिव अरुण गुप्ता जी,जनपद अध्यक्ष ह्युमंत सिंह,आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर जी सभी वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी योजनाओं के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नहर निर्माण कार्य बहुत जरूरी था, इसके बन जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेती किसानी और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। जनपद सदस्य खसरू बुनकर जी ने अधिकारियों से निवेदन करते हुए बोले कि नहर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करायें जिससे किसानो को फायदा हो*।
*भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष श्री ह्युमंत सिंह जी,नगर पंचयत अध्यक्ष गोवर्धन भगत जी, जनपद पंचायत सदस् श्री खशरू बुनकर जी,ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष विनोद यादव जी, प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर जी, पीसीसी सदस्य सोनू जी,मण्डी अध्यक्ष बालेश्वर राम जी,मज़दूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनान ख़ान जी,बी.डी यादव जी,सेक्टर प्रभारी चंपालाल जी,ब्लाक सचिव विक्रम गुप्ता जी, उपसरपंच जमीरा प्रमोद गुप्ता जी और EE जनसंसाधन विभाग पाण्डे जी,एसडीओ डहरिया जी,अनिल सिन्हा जी,व कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी सख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे*।

