बिलासपुर। दिनाँक 22.04.2023 को अक्ती दिवस पर बैरिस्टर ठा. छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर में बीज व माटीपूजन का विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि प्रदर्शनीय का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपेक्स बैंक के अध्यक्ष तथा केबिनेट मंत्री दर्जा बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक तखतपुर डॉ. रश्मि सिंह, विशिष्ट अतिथि रहीं। बैजनाथ चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अक्ती छत्तीसगढ़ की परम्परागत लोकपर्व है। छत्तीसगढ़ के किसान इसी दिन से कृषि की तैयारी में लग जाते है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानो के हमेशा से हितैषी रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ सीजन के लिए सहकारी समितियों में प्रमाणित व उन्नत बीजों की समुचित मात्रा में भंडारण सुनिश्चित किया गया है। भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हुई है। इससे छत्तीसगढ़ में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है। खेती में वर्मी कम्पोस्ट का प्रचलन बढ़ा है। किसानों का कर्ज माफी तथा रुपये 2500 प्रति क्विंटल में धान खरीदी से किसानों के चेहरे में खुशियॉ आ गई। भूपेश सरकार किसानों के लिए भरोसे की सरकार है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, आनंद मिश्रा, सुनील शुक्ला विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ के इस परम्परागत तिहार में वरिष्ठ वैज्ञानिक व कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. एस पी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, कृषक प्रतिनिधि तथा किसानों की उपस्थिति रही।