रायपुर। संत राजाराम धर्मशाला, शदाणी दरबार पंडरी में शादानी दरबार के नवम पीठाधीश श्री संत श्री डॉ युधिष्ठिर लाल जी एवम उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने जीवन ज्योत क्लीनिक एवम जल प्याऊ घर का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
संत युधिष्ठिर लाल जी एवम विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा किया जीवन ज्योत क्लीनिक का शुभारंभ
