अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 36 दिन की फरारी के बाद किया गिरफ्तार
अमृतसर – पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया है.अमृतपाल सिंह को इसी गांव में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखिया बनाया गया था.जरनैल सिंह भिंडरांवाले भी रोडे गांव के रहने वाला था।गिरफ़्तारी से पहले अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे के ग्रंथी से पांच ककार (केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा) लेकर पहने और लोगों को संबोधित किया.अपना संबोधन पूरा करने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे गुरुद्वारे के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया.अकाल तख़्त के पूर्व जत्थेदार और जरनैल सिंह भिंडरांवाले के भतीजे जसबीर सिंह रोडे ने अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी के बाद, जसबीर सिंह रोडे ने कहा कि शनिवार की रात पुलिस ने उन्हें बताया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह रोडे गांव से गिरफ़्तार होना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इसी कारण वह रोडे गांव पहुंचे हुए थे।