बलरामपुर।

विधायक वृहस्पत सिंह, ईद की बधाई देने पहुंचे पत्रकार आफताब आलम के घर।

Share this

विधायक वृहस्पत सिंह, ईद की बधाई देने पहुंचे पत्रकार आफताब आलम के घर।

बलरामपुर- रामानुजगांज विधानसभा के विधायक एव सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह ने ईद त्योहार के अवसर पर बलरामपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एव पुर्व पार्षद आफताब आलम के घर पहुंच, ईद की बधाई एव सुभकामनाये दी ।
ईद त्योहार में मिलने आए विधायक से काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी मिलने पहचे।
वही सभी लोगो के साथ पत्रकार आफताब आलम के निवास पर विधायक वृहस्पत सिंह ने ईद की मीठी सेवई भी खाए, और लोगो के बीच आकर वार्ड वासियों से आत्मीयता के साथ मिल कर वार्ड वासियों का हाल चाल जाना।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी,एल्डरमैन जफर अहमद, हसनात हुसैन,अख्तर अंसारी,इकबाल हुसैन,साकिब सिद्दीकी, सोयेब सिद्दीकी, ज्याऊल हक,साहिल असरफ,अरमान अली,इमामुद्दीन सिद्दीकी, सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *