प्रांतीय वॉच

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की गौरवशाली उपलब्धि, किए 100 प्लस रोबोटिक सर्जरी…

Share this

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा, विश्वस्तरीय चिकित्सा व सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाओं के लिये पूरे मध्यभारत में फैली हुई है। हृदय रोग, किडनी, लिवर, मस्तिष्क संबंधी जटिल से जटिल रोगों के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज, यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों व कुशल अनुभवी स्टाफ के द्वारा होता है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो 30 वर्षो के अनुभवी व कुशल सर्जन के रूप मे प्रतिष्ठा प्राप्त हैं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को, अपने परिश्रम व प्रयासों से श्रेष्ठ हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने में समर्पित ढंग से जुटे रहते हैं। इसी दिशा में उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के सर्वप्रथम रोबोटिक सर्जरी मशीन की स्थापना रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मे की गई। रोबोटिक सर्जरी के अनेक फायदे हैं जिनमें सर्जरी की क्रिया में विशेषज्ञ चिकित्सक का पूर्ण नियंत्रण, छोटा, चीरा, न्यूनतम रक्त स्त्राव, न्यूनतम जटिलता और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ शामिल है। इनके साथ ही मरीजों को सबसे बड़ा फायदा यह भी मिलता है कि कुछ समय पहले तक, उन्हें इस तरह के इलाज व सर्जरी के लिये महानगरों के बड़े हॉस्पिटल में जाना होता था, जिसमें समय व पैसों की परेशानी उठानी पड़ती थी। अब रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में स्थापित द विन्सी-4 जनरेशन नामक अत्याधुनिक कम्प्यूटराज्ड मशीन से इस प्रकार की सर्जरी यहाँ भी होती है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अनुभवी व कुशल सर्जन्स की टीम सदैव उपलब्ध रहती है, जिनमें डॉ.संदीप दवे एवं अन्य लेप्रो. सर्जन्स डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर एवं डॉ. विक्रम शर्मा आदि शामिल है।

मध्यभारत की इस अनुभवी व कुशल रोबोटिक व लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स की टीम द्वारा अब तक 100 से अधिक, रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है – जो एक गौरवशाली उपलब्धी है।

आईये नज़र डालते है कुछ कठिनतम सर्जरी में,

एक मरीज़ जिसकी थाइमेक्टोमी सर्जरी की गई, जिसमें हृदय से बिलकुल लगा हुआ एक ट्यूमर था, अगर एक गलत चीरा लग जाता तो दिल में छेद होने का खतरा था, पर रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से इतनी सफ़ाई से सर्जरी कि गई जिससे बिना किसी परेशानी के मरीज़ ठीक हुआ और अपना जीवन सामान्य तरीके से व्यतित कर रहा है,

एक और केस जिसमे पेट का कैंसर था इस सर्जरी को रोबोटिक सर्जरी के माध्यम सफलतापूर्वक किया गया तथा खाने की नली को पेट से जोड़ा गया.

रोबोटिक सर्जरीज से बड़ी आंत का कैंसर, पित्त की थैली का आपरेशन, मलद्वार के रास्ते के कैंसर का आपरेशन, पेट के कैंसर का आपरेशन, गुर्दे का आपरेशन, हार्निया का आपरेशन, बड़ी आंत का आपरेशन, बच्चेदानी निकालने का आपरेशन आदि सभी प्रकार की सर्जरी की जाती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *