जगदलपुर।

राशन दुकानों में कम चावल मिलने की जांच रिपोर्ट में ट्रांसपोर्टर को ठहराया जिम्मेदार

Share this

फोटो – जांच निर्देश के दौरान मार्च 2023 की
जगदलपुर। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बाघनपाल और बेलर में संचालित राशन दुकानों में सप्लाई हुए चावल के बोरे में तय मात्रा से कम मात्रा में चांवल के पाए जाने की जांच पूरी हो गई है। करीब एक महीने तक चली इस जांच के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने इस गड़बड़ी को लेकर परिवहनकर्ता शेख अख्तर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
आरोपी परिवहनकर्ता जगदलपुर ब्लॉक के शहरी क्षेत्र 40 और लोहंडीगुड़ा के करीब 45 सरकारी राशन दुकानों में राशन पहुंचा रहा था। लगातार शिकायत के बाद भी जांच सही मायने में नहीं हो पाई। मार्च 2023 में कलेक्टर चंदन कुमार अचानक लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बेलर और बाघनपाल में संचालित राशन दुकानों में भेजे गए चावल का वजन कराए तो उसमें चांवल कम मिला। गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने करीब 10 बोरे की जांच कराई। इस दौरान हर बोरे में चावल कम पाया गया है। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच करने के निर्देश जारी किए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लगातार चांवल के बोरे में तय मात्रा से कम मात्रा में चांवल के मिलने की जांच की गई। जांच के तहत इसके लिए कभी जगदलपुर वेयर हाउस के गोदाम में की गई तो कभी धर्म कांटे की जांच में कहीं गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद परिवहन में संदेह को लेकर इसकी पड़ताल की गई तो पाया कि परिवहन कर्ता के माध्यम से वेयर हाउस और राशन दुकान के बीच गड़बड़ी की जा रही है। जिसके चलते सरकारी राशन दुकानों में भेजे जा रहे चावल में तय मात्रा से कम मात्रा में चांवल जा रहा है।
खाद्य नियंत्रक घनश्याम सिंह राठौर ने बताया कि जांच में परिवहन कर्ता के माध्यम से वेयर हाउस और राशन दुकान के बीच गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी को पत्र लिखा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *