बलरामपुर जिला मुख्यालय में ईद का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया,
बलरामपुर/आफताब आलम –
ईद त्योहार के अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के अधौरा स्थित, ईदगाह स्थल पर ईद की नमाज,जमा मस्जिद के पेशीमाम जुबैर कादरी के द्वारा अदा कराई गई,
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में जिले भर के हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर, ईद की नमाज अदा की, इस अवसर पर नमाज अदा करा रहे, जामा मस्जिद के पेशिमाम जुबैर कादरी ने देश में अमन चैन कायम रहने की खुदा से दुआ की ।
ईद के अवसर पर जामा मस्जिद अंजुमन कमेटी के द्वारा ईदगाह स्थल पर साज सजावट किया गया था, लोगों ने ईद की नमाज अदा कर, गले मिलते हुए एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए जामा मस्जिद के पेशीमाम जुबेर कादरी ने कहा कि, ईद का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है,इसमें किसी भी तरह का आपसी मतभेद को भुलाकर, गले मिलते हुए,एक दूसरे से मोहब्बत का पैगाम देते हैं, आज रमजान महीने के एक माह का रोजा पूरा करने के बाद, ईद का नमाज अदा किया जा रहा है, इस अवसर पर देश में अमन चैन,भाईचारा कायम रहे इसके लिए हमने खुदा से दुआ की है।
ईदगाह स्थल पर विधायक प्रतिनिधि आफताब आलम, पुर्व सदर सलीम खान, हाफिज अब्दुल कुदुश कादरी,मौलवी अताउल्लाह कादरी,हाजी आशिक हुसैन,सदर जफर अहमद, इरसाद अहमद खान,फिरोज सिद्दीकी, सोएब सिद्दीकी,ज्याउल हक,जाहिद अंसारी सहित हजारों मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।