बिलासपुर वॉच

ए-केबिन और डी-केबिन के बीच रोड अंडर ब्रिज का कार्य, कुछ रेल गाडिय़ों रहेंगी प्रभावित

Share this

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के भिलाई एवं कुम्हारी के बीच ए-केबिन और डी-केबिन के बीच समपार संख्या 844/20-22 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शनिवार से शुरु करने की घोषणा की गई थी लेकिन लेकिन बिलासपुर रेल मण्डल में मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण इसकी तिथि में परिवर्तन किया है अब यह कार्य 23 अप्रैल को 9 बजे से 24 अप्रैल को 21 बजे तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी।
रद्द होने वाली गाडियां
23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
21 अप्रैल को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

23 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
22अप्रैल को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी
22 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
23 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
23 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी।
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी।
23 अप्रैल को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी।
23 अप्रैल को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।

23 अप्रैल को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी।
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
22 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर -कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया -उसलापुर -कटनी के बीच रद्द रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *