तखतपुर नगर पंचायत की बैठक में पार्षदों के बीच हाथापाई !
बिलासपुर/तखतपुर – तखतपुर में आयोजित नगर पालिका की समान्य सभा के बैठक में चर्चा के लिए डेढ़ घंटा देने के बावजूद और समय नहीं देने और एजेंडे पर चर्चा करने की बात कांग्रेस पार्षद सुनील आहूजा के द्वारा कहने पर भाजपा पार्षद नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन भड़क गए और कुर्सी पर हाथ पटकते हुये टेबल को फेंकते हुये जब आगे बड़े तब उनका विरोध करने कांग्रेस पार्षद सुनील आहुजा ने यह कहते आगे बढा की शहर के विकास के लिये एजेडां और बजट है उस पर चर्चा की जाये आपके सवाल की चर्चा के लिये एक घण्टे था जिसमे आपने डेढ़ घण्डे तक चर्चा की है इसी बात पर दोनों पार्षद भिड़ गए और हाथापाई की नौबत आ गई थी जहां उपस्थित पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। video –