चकरभाटा अचानकपुर के साहू परिवार ने आम आदमी पार्टी से मांगी मदद – प्रियंका शुक्ला
बिलासपुर/ चकरभाटा –चकरभाठा के ग्राम अचनाकपुर के उत्तराबाई साहू व उनके परिवार से मुलाकात हुई, दिनाँक 16 /04/2023 को इनके द्वारा मुझे फोन से मदद हेतु कॉल किया गया था कि इनकी बेटी की हत्त्या कर दी गयी है,मेरे द्वारा बिल्हा विधानसभा के पूर्व प्रत्थाशी भाई जसबीर सिंह जी से निवेदन किया गया कि वो परिवार से मिलकर उनकी बात सुन ले, क्योंकि मैं बाहर थी, भाई जसबीर सिंह ने बिना देर किये घर वालो से मुलाकात कर मदद की बात कही, और दशगात्र के पश्चात परिवार से आम आदमी पार्टी के तरफ से मैं (प्रियंका शुक्ला) सहित पार्टी से विवेक यादव, चंदन पटेल, जसबीर सिंह, उपेंद्र, रोमेश द्वारा घर जाकर मुलाकात कर हाल खबर लिया गया व आवेदन तैयार कर आज पुलिस अधीक्षक ,बिलासपुर (छ ग) से मिलकर मामले में बारे में मुलाकात करना तय हुआ , जिस पर आज परिवार के साथ मैं प्रियंका शुक्ला व नीलोत्पल शुक्ला SP कार्यालय SP से मुलाकात करने गए हुए है, उम्मीद करते है कि अब कोई कार्यवाही आगे बढ़ेगी, परिवार वाले दूसरे बड़े स्तर के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच की बात कह रहे है, व अविलंब अपराध दर्ज हो।
आज परिवार के साथ SP से मुलाकात के बाद आश्वाशन मिला ।
आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और अविलंब कानूनी कार्यवाही हो।