बी एड प्रशिक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित दी गई विदाई*
बिलासपुर- उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में आज बी एड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को उनके सत्रांत परीक्षा समाप्ति पश्चात कार्यमुक्त करने के पूर्व सांस्कृतिक प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ ए के पोद्दार के मार्गदर्शन में फेयरवेल दिया गया।
महाविद्यालय की वरिष्ठ आचार्य सुश्री छाया शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं संस्था की प्राचार्य प्रो. श्रीमती रमाकांति साहू तथा प्राध्यापक मनोज सिंह, बी एड प्रभारी रीमा शर्मा, डॉ ए के पोद्दार एवं डॉ संजय आयदे ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की। माँ सरस्वती की पूजन-अर्चन पश्चात महाविद्यालय के समस्त आचार्य वृंद द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थियों को गुलाब भेट कर स्वागत किया गया तथा आचार्य गण द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उनके स्थान पर जाकर जलपान कराया गया , जिससे प्रशिक्षार्थी अत्यंत ही भावुक हो गये। तत्पश्चात सुनित किंडो,ज्योति दुबे, सृष्टि अग्रवाल, चंद्रशेखर पण्डा, जयप्रकाश पाण्डेय,भेक सिंह तथा मुनेन्द्र पटेल आदि प्रशिक्षार्थियों ने महाविद्यालय में बिताये अपने दो वर्षों में क्या सीखा एवं उनका अनुभव कैसा रहा तथा प्राप्त अनुभव का अपने शिक्षकीय जीवन में किस प्रकार प्रयोग कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे आदि अनुभव एवं अपनी भावी रणनीतियों को साझा किया। प्रशिक्षार्थियों द्वारा अनुभव साझा करने पश्चात महाविद्यालय के आचार्य करीम खान,बी एड प्रभारी श्रीमती रीमा शर्मा तथा डॉ रमणा राव ने प्रशिक्षार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग जहांँ भी रहें अपने कार्यशैली से अपनी अलग पहचान बनायें तथा राष्ट्रीय पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं संस्था की प्राचार्य प्रो.रमाकांति साहू ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मनुष्य तीन प्रकार से कार्य करता है, अच्छा,उत्तम एवं सर्वोत्तम। आप सदा अपने कार्य को सर्वोत्तम श्रेणी में करने की कोशिश करें। उद्बोधन पश्चात वर्ष भर सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तापसी साहू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापिका श्रीमती अजिता मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ डी के जैन द्वारा किया गया ।
आज के फेयरवेल कार्यक्रम में प्राध्यापक मनोज सिंह, महालक्ष्मी सिंह, डॉ संजय आयदे, श्रीमती सुदर्शना वर्मा, प्रीति तिवारी, चंदना पाल,मनीषा वर्मा, अंजना अग्रवाल, राजेश गौरहा,नीला चौधरी,राजकुमारी महेंद्र, अभिषेक शर्मा, डॉ सलीम जावेद, डॉ गीता जायसवाल,वंदना रोहिल्ला, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, रश्मि पाण्डेय, आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, नीधि शर्मा, संतोषी फर्वी आदि आचार्य वृंद तथा कार्यालयीन स्तंभ अश्वनी भास्कर आदि उपस्थित रहें।
इसकी जानकारी महाविद्यालय के आचार्य क्रीड़ा प्रभारी करीम खान ने दी।