स्पोर्ट्स वॉच

LSG vs CSK: 4 मई को नहीं इस दिन खेला जाएगा लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच, जानिए वजह

Share this

IPL के 16वें सीजन के 46वां मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया गया है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। IPL प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा है कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई खेले जाने वाला मैच 3 मई को होगा।

यूपी ( UP)में मई महीने की शुरुआत में नगर निकाय चुनाव का आयोजन होना है, जिसके पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और इसी दिन लखनऊ में भी वोट डाले जायेंगे. ऐसे में प्रशासन के लिए दोपहर के समय इस मैच को लेकर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस मैच को 3 मई की दोपहर को 3:30 पर आयोजित किया जाएगा।

अभी तक दोनों ही टीमों का दिखा है शानदार प्रदर्शन

इस सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें लखनऊ की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत हासिल की और प्वाइंट्स( points) टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक खेले 4 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है, जिसमें से एक मुकाबला उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर जीता था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *