जीआरपी में पदस्थ निरीक्षक दया कुर्रे ने बीते रविवार दोपहर साइकिल स्टैंड के कर्मचारी से की मारपीट
बिलासपुर – बिलासपुर जीआरपी में पदस्थ निरीक्षक दया कुर्रे ने बीते रविवार दोपहर साइकिल स्टैंड के कर्मचारी रंजीत कुमार महतो के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी रोज की तरह काम कर रहा था, तभी जीआरपी थाने से बाहर आई दया कुर्रे ने बिना किसी बात विवाद किए मारपीट करने लगी। इस दौरान रंजीत अपनी गलती पूछता रहा, लेकिन, उन्होंने एक नहीं सुनी। कर्मचारी ने अपने मालिक आशीष बाली को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद संचालक ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को दिखवाया। सच्चाई सामने आने के बाद संचालक आशीष अपने कर्मचारी रंजीत को तोरवा थाने लेकर गया और मामले की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी का मेडिकल भी कराया है और शिकायत पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड पूर्व में बहुत सी दुर्व्यवहार की घटनाएं हो चुकी है कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि प्रथम दृष्टि में सीसीटीवी फुटेज में महिला निरीक्षक कर्मचारी के ऊपर हाथ उठाते हुए साफ नजर आ रही है। स्टैंड संचालक आशीष बाली ने यह भी आरोप लगाया है की निरीक्षक दया कुर्रे कर्मचारियों के द्वारा पैसे की मांग करती है यही वजह है पैसे नहीं देने पर कर्मचारी के साथ मारपीट की।