अतीक़ हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों के विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल से जुड़े होने के दावों को वीएचपी ने ख़ारिज किया है.
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि जो भी बातें फैलाई जा रही हैं वो झूठ हैं.
उन्होंने कहा, “विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भारत के संविधान और क़ानून के अंतर्गत काम करते हैं. क़ानून अपने हाथ में लेना ऐसी हमारी सोच कभी नहीं रही.”
“हमने ठीक से पता लगाया है कि जो तीनों अभियुक्त हैं इनमें से किसी का भी विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है. ये जो फैलाया जा रहा है ये झूठ है और हमको विश्वास है कि आगे जो जांच होगी उसमें सारा सच सामने आ जाएगा.”