राटा पूजा के साथ प्रारंभ हुआ श्री मरी माई पूजा उत्सव रेलवे परिक्षेत्र उर्दू स्कूल मैदान में
बिलासपुर/यु मुरली राव –यह की रेलवे परिक्षेत्र में माता पूजा की धूम मची हुई है इसी श्रृंखला में तार बाहर उर्दू स्कूल मैदान में श्री श्री मरी माई माता पूजा उत्सव राटा पूजा के साथ आरंब हो गई यह पूजा 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित है
समिति सदस्य वाई अप्पा राव के निवास कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा के रूप में राटा के साथ कलश धारण किये हुए श्रीमती वाई वानकी, श्रीमती वाई स्वामी, लक्ष्मी एवं श्रीमती वाई राजेश्वरी शामिल रही। वहीं राटा स्तंभ का धारण बालपुजारी राहुल, दीपक, शनिनारायण, सुशांत, राहूल के द्वारा रेलवे क्षेत्र में भ्रमण करने के उपरान्त उक्त राटा की स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ पूजा पंडाल के पास किया गया । परंपरा अनुसार यहां पोतराजू की भी स्थापना की गई।
इस अवसर पर पूजा समिति के समस्त सदस्य एवं रेलवे क्षेत्र के भक्तगण सम्मिलित हुए।
पूजा समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एन. मनोहर राव जी ने बताया कि राटा या काष्ठ देवता पूजा के तहत अपने इष्टदेव एवं नगरदेव की पूजा करने से पूजा निर्विघ्नता से पूर्ण होती है ऐसी मान्यता है श्री श्री श्री मरी माई पूजा का उद्देश्य शहर में होने वाली संक्रामक रोगों से आमजन को निजात बचाना ग्रीष्मकालीन ऋतु में मौसमी रोग से निजात दिलाने के लिए देवी मां की पूजा किया जाता है। उक्त शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एन मनोहर राव, प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश यादव पी. अन्नम नायडू, आयोजन सचिव ईश्वर राव, मधुसुदन राव, सहा.के गीविंद राव पटनायक, कोटा रामा राव, गोवर्धन राव, कोषाध्यक्ष के कृष्णा राव वाई. अप्पा राव, जी श्रीनिवास राव, के रवि कुमार मीडिया प्रभारी डॉ अजय सिंह, एस.मुकेश राव सहित रेलवे व शहर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।