मस्तूरी

एसीसी प्लांट द्वारा ग्रामीणों के लिए कइ जनकल्याणकारी योजनाएं कर चुके हैं लागु।जबकी प्लांट अभी चालू भी नहीं हुआ है।

Share this

एसीसी प्लांट द्वारा ग्रामीणों के लिए कइ जनकल्याणकारी योजनाएं कर चुके हैं लागु।जबकी प्लांट अभी चालू भी नहीं हुआ है

प्लांट के इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों में भारी उमंग,सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली का ग्रामीणों को मिला फिर सौगात

मस्तूरी।पचपेड़ी (मस्तूरी)तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अडानी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा बोहरडीह गांव में निर्मित सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली का उद्घाटन समारोह कार्य क्रम आयोजित किए जिसमे मस्तुरी विधायक माननीय डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी जी द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती में दीप प्रज्वलित किया गया । उसके बाद विधायक डॉ. बांधी जी व बोहरडीह सरपंच श्रीमती संतोषी रात्रे एवं माइंस हेड पी.पी. पांडे द्वारा सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली का पूजन के पश्चात उद्घाटन किया गया।विधायक डॉ. बांधी जी द्वारा एसीसी ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किए और आगे गांव के विकास में सहयोग करने की मांग रखी साथ ही सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली के नवगठित आदर्श किसान के सदस्यगढ़ के साथ आगे की दिशा निर्देश और खेती के लिए कृषि विभाग के अधिकारी से चर्चा किए कृषि अधिकारी से किसान को फसल उत्पादन में सहयोग चर्च किए । एसीसी माइंस हेड श्री पी. पी. पांडे द्वारा अतिथिगढ़ एवं ग्रामीणों की स्वागत किए और विगत 3–4 वर्षो तक फसल उत्पादन एवं पेयजल हेतु पानी की सुविधा मांग की गई थी जो आज मस्तूरी विधयक माननीय डॉ. बांधी जी, बोहरडीह सरपंच श्रीमती संतोषी रात्रे,भुरकुंडा जनपद सदस्य श्री अशोक दिनकर के सहयोग व योजना से गांव वाले के लिए लिफ्ट सिंचाई का कार्य सफल हुआ और माननीय डॉ.बांधी जी जो समरोह में आए और कार्य क्रम को सफल बनाएं।श्री पांडे जी द्वारा भुरकुंडा,बिदियाडीह, बोहरडीह, गोडाडीह में पेयजल एवं अन्य सुवाधाओ की जानकारी दी गई। बोहरडीह सरपंच श्रीमति संतोषी रात्रे द्वारा एसीसी ट्रस्ट के कार्यों की सराहना किए और गांव की विकास की मांग की गई।बायफ़ संस्था के क्षेत्रीय निर्देशक श्री राकेश वरियार द्वारा चिल्हाटी प्रोजेक्ट में चल रहे कार्यों के बारे में ग्रामीणों को बताइए।भविष्य में इस सिंचाई परियोजना का संचालन आदर्श किसान समिति द्वारा किया जाएगा जिसके अध्यक्ष सुखसागर नारंग सचिव संतोष साहू, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, कोषाध्यक्ष शिवकुमार पोलियर उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बोहरडीह के सरपंच श्रीमती संतोषी रात्रे एवं ताराचंद रात्रे, जनपद सदस्य श्री अशोक दिनकर जी, सरपंच श्री राम प्रकाश भैना जी, शासकीय कृषि विस्तार अधिकारी, अन्य शासकीय अधिकारी, सम्मानित ग्रामीण, पंच, महिला समुह के सदस्य, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।एसीसी माइंस हेड श्री पी. पी. पांडे एवं अडानी फाऊंडेशन से श्री सुजीत साहू, धनेंद्र जायसवाल उपस्थित रहें।बाइफ संस्था के क्षेत्रीय निदेशक श्री राकेश वारियर, के साथ विवेक सिंह, नरेंद्र बारीक, राज कुमार राय, मनोज बंजारे, ओम प्रकाश महंत, सविता भार्गव, माधुरी साहू, टेसराम कौशले उपस्थित हुए ।इस सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली परियोजना को बाईफ संस्था द्वारा क्रियान्वन किया गया ।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *