रायपुर में रैपर हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित हुआ
रायपुर –
बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का रायपुर में लाइव कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग ने पहुंचकर गानों का लुत्फ लिया। स्टेज से हनी सिंह ने आपत्तिजनक शब्द बोले और लोगों की ओर माइक कर उनसे भी अश्लील शब्द बुलवाए।
गाने के बीच में हनी सिंह अंग्रेजी के अश्लील शब्द खुद भी बोलते रहें। और जनता से बुलवाते रहे। वह खुद उंगलियों से ऐसे इशारे करते रहे जिन्हें साइन लैंग्वेज में गाली के तौर पर देखा जाता है।लोग एंट्री गेट में ही बेकाबू हो गए, कई लोग आयोजन स्थल में टिन शेड उखाड़कर मुफ्त में अंदर घुस गए। अव्यवस्था का आलम ये रहा कि जिन लोगों ने 2 से 5 हजार रुपए देकर टिकट खरीदी वो भीड़ में धक्के खाते रहे और बैरिकेड तोड़कर बाउंसर को 500 रुपए देकर लोग स्टेज के करीब जाकर नाचते दिखे।कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह शराब की ब्रांडिंग की गई थी। नाबालिगों के हाथ में सिगरेट और गांजे से भरी सिगरेट स्टिक्स भी दिखाई दीं। कार्यक्रम को छोड़ ये सभी नशाखोरी करने में लगे रहे। इन परिस्थितियों को लेकर कुछ सामाजिक संगठनों ने पुलिस से पहले ही शिकायत कर रखी थी।
इस कार्यक्रम की टिकट 1000 से लेकर 20000 तक वही पीने का पानी ₹20 की बोतल ₹100 में बिक रही थी।