बिलासपुर वॉच

9800 का फाइन काटकर स्टंट मैन के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही।*

Share this

9800 का फाइन काटकर स्टंट मैन के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही।

बिलासपुर -सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा अपने कार पर स्टंट करते हुए वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें थाना यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन का नंबर ट्रेस कर संबंधित गाड़ी मालिक के पता पर नोटिस भेज कर थाना में उक्त वाहन को तलब किया गया जिसमें ब्लैक फिल्म भी लगा हुआ मिला ब्लैक फिल्म को मौके पर तत्काल उतरवाकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अनूप डेविड पिता लोहना डेविड पता वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा का होना बताया जो 2 दिन पहले गनियारी कोटा रोड में अपने कार क्रमांक CG10 BK 9153 मे स्टंट करना स्वीकार किया जिसके खिलाफ एम व्ही एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत ₹9800 का चालान काटकर कार्यवाही किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *