बिलासपुर वॉच

*कोरबा में एक छात्र ने पढ़ाई की टेंशन में खुदकुशी कर ली*

Share this

*कोरबा में एक छात्र ने पढ़ाई की टेंशन में खुदकुशी कर ली*

कोरबा/  कोरबा में पढ़ाई के मानसिक दबाव के कारण खुदकुशी कर ली।वो इंजीनियर बनना चाहता था। इसके लिए JEE की तैयारी कर रहा था। मगर कुछ महीनों से वह काफी परेशान रहने लग गया था। इस वजह से उसके परिजनों ने भी खूब समझाया था। फिर भी वह टेंशन में ही रहता था। स्टूडेंट ने ट्रैक पर गर्दन रखकर लेट गया था। जिससे उसका धड़ सिर से अलग हो गया। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।
रामसागर पारा निवासी अमन भार्गव उम्र 19 वर्ष ने पिछले साल ही 12वीं पास किया था। इसके बाद से वह ड्रॉप लेकर परीक्षा की तैयारी में जुटा था। घरवालों ने बताया कि अमन बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था लेकिन कुछ महीनों से वह परीक्षा और पढ़ाई को लेकर बहुत तनाव ले रहा था। उसके परिजन बार बार उसे समझाते थे, पर हमेशा उदास रहता था

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *