संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर भाजपा संविधान को खत्म कर रही हैः सुनील माहेश्वरी
हजारों बोली, धर्म, संस्कृति में बंटा हुआ भारत आजादी के बाद भी एक है तो वह संविधान की वजह से
भाटापारा/ मुकेश साहू- भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम किया गया। भाटापारा निवास कार्यालय में बाबा साहब की जीवनी पर हुए कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों का केंद्र की भाजपा सरकार दुरुपयोग कर संविधान को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ मिलने पर अपने समाज को इसका लाभ दिलाने के लिए कर्तव्य निभाएं।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हजारों बोली भाषा हैं, अकेले छत्तीसगढ़ में कई बोली हैं। ऐसे में हजारों बोली, धर्म, संस्कृति में बंटा हुआ भारत अगर आजादी के इतने साल बाद भी मजबूती के साथ एक है तो उसका एक मात्र कारण बाबा साहब के नेतृत्व में बना भारत का संविधान है। जिसने एक सूत्र में सभी को बांधकर रखने का काम किया है।
इस मौके पर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि बाबा साहब को आज हम इसलिए याद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें संगठित होने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को शिक्षा दो। उन्होंने हर जगह अपमान सहा, स्कूल में बाहर बैठने के अलावा पानी पीने तक के लिए उन्हें परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन उन्होंने पढ़ा और योग्य बने।
वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार शर्मा ने कहा बाबा साहब ने जीवन में बहुत कष्ट सहा। छुआछूत के कारण ही उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में मेरा जन्म हुआ उसमें मेरी मर्जी नहीं थी, लेकिन मेरी मृत्यु हिंदू धर्म में नहीं होगी यह मेरी मर्जी है।
विचार गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बाबा साहब की जीवनी को बताया। उनकी पढ़ाई और विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष को बताया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अमर मंडावी ने कहा कि बाबा साहब ने हमें बोलने की आजादी दी है।
आदिवासी समाज के नेता और आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टेकसिंह ध्रुव ने बाबा साहब द्वारा संविधान लिखने के समय प्रत्येक अनुच्छेद , नियम, उपनियम विद्वानों से पूरब बहस कर कर तैयार किया गया।
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस शैलेंद्र बंजारे ने बाबा साहब द्वारा विदेश में रखी गए बातों के बारे में और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
नगर पालिका भाटापारा के सभापति सीरीज जांगड़े ने कहा बाबा साहब को पढ़ने की जरुरत है, उन्हें पूजने से ज्यादा उनको मानना जरुरी है। भुलूराम कुर्रे ने कहा बाबा साहब के कारण जो अधिकार मिला उससे हम जीवित हैं, वरना पता नहीं कहां होते।
दीपक वर्मा, शैंलेंद्र अहिरवार, सुरेश अग्रवाल आदि ने बाबा साहब के जन्म, उनके कार्य और जीवनी पर विचार व्यक्त किया।
विचार गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष अशोक ध्रुव, सभापति सुशील सबलानी, टेक सिंह ध्रुव, सभापति दीपक निर्मलकर, एल्डरमैन मुकेश साहू, पूर्व पार्षद नानू सोनी, राजेंद्र वर्मा, शैलेंद्र अहिरवार, राजेश चुटे, नवीन बक्श, भुवनेश्वर शर्मा, आबिद खान, गुलशन बिजौरा, टकेश्वर सेन, राजकुमार धृतलहरे, सुंदर साहू, द्वारिका यादव, खिलावन साहू, अरुण वर्मा आदि मौजूद थे। मंच संचालन मनहरण वर्मा ने किया।