कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी जल्दी ही जारी करेगी उम्मीदवारों की तीसरी सूची !
रायपुर/
बेंगलुरू में बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि उम्मीदवारों की तीसरी सूची पर चर्चा की गई है जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा.
उन्होंने कहा,’अपनी सिफारिशें संसदीय बोर्ड को भेज दी हैं, वे इस पर फैसला लेंगे…जगदीश शेट्टार के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.
इसी बीच, कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार से उनके घर पर मुलाकात की.
टिकट न मिलने से नाराज शेट्टार ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपने साथियों से विचार-विमर्श करने के बाद अगले कदम का एलान करेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ शेट्टार सोमवार को कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उम्मीद है कि आज वो कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं.