क्राइम वॉच

कैलाश नगर में अधजली लाश बरामद: हत्या की आशंका, फैली सनसनी

Share this

कैलाश नगर में अधजली लाश बरामद: हत्या की आशंका, फैली सनसनी

बिलासपुर/ तखतपुर/ मनोज कुर्रे-

तखतपुर खेत में मिली अधजली लाश से नगर सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, अधजली शव को देखकर बकरी चरवाहक़ के होश उड़ गए वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के हृदय स्थल वार्ड क्रमांक 2 कैलाश नगर के पीछे एक खेत में बकरी चरवाहक़ रोजाना की तरह अपने बकरी को लेकर चराने के लिए खेत गया था तभी उसकी नजर एक लाश पर पड़ी वहीं पास जाकर बकरी चरवा हक देखा तो पैरे में लिपटा शव देखकर चरवाहक के होश उड़ गए और आनन-फानन में वह नजदीकी एक घर में जाकर इस बात की जानकारी दी जहां घर मालिक ने इसकी सूचना डायल 112 में दिया गया। जहां पुलिस यह बात सुनकर सकते में आ गया और आनन फानन में थाना स्टाप घटनास्थल पहुंचने के लिए रवाना हो गए है।

बताया जा रहा है कि जो शव मिला है लगभग 15 से 16 वर्ष का है लेकिन यह जानकारी नहीं लग पा रहा है की युवक है या युवती सामने देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक युवती है उसके पैर और हाथ पतले हैं जींस पहने हुए है अब पुलिस के आने के बाद ही पता लग पाएगा कि युवक है या युवती है। पूरा शव पैरे में ढका हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *