पॉलिटिकल वॉच

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी होंगे बलरामपुर जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू-सुनील सिंह

Share this

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी होंगे बलरामपुर जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू-सुनील सिंह

बलरामपुर/ आफताब आलम –प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रदेश प्रभारी चंदन यादव बलरामपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर आ रहे हैं, जहां वे जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश प्रभारी चंदन यादव जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के विस्तारित कार्यकारिणी व विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक 19 अप्रैल बुधवार को दोपहर बाद स्थानीय विश्राम गृह के सभाकक्ष में बलरामपुर में लेंगे।
जिला स्तरीय उपरोक्त बैठक में सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दोपहर बाद सम्मिलित होने कहा गया है।
जिला स्तरीय बैठक में कांग्रेस पक्ष के सभी जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायकों व पार्टी के प्रति समर्पण रखने वाले सभी निष्ठावान लोगों से उपस्थित रहने की भी अपील की गई है।

 

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *