नाबालिग पीडिता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे*
बिलासपुर/ सरकंडा –
प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिसमें बताया कि अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। दिनांक 12.03.2023 को प्रार्थी की नाबालिग लडकी की तबीयत अचानक खराब हो जाने से ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया जहां पता चला कि प्रार्थी की नाबालिग पुत्री 04 माह गर्भ से है तो प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिग लड़की से पूछने पर पता चला कि उसकी जान पहचान एक लडके से हो गई थी और आरोपी पीडिता को शादी का झांसा देकर लगातार 02 वर्षो तक शारीरिक संबंध स्थापित कर पीडिता के साथ बलात्कार किया। जिसके कारण पीडिता 04 माह गर्भ से हो गई है। इस बात का पता आरोपी लड़के को पता चलने पर पीडिता को गर्भपात कराने की
दवा खिला दिया। जिसके कारण पीडिता का गर्भपात होकर तबीयत खराब हो गया। प्रार्थी के उक्त लिखित रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी :- शुभम करोरिया पिता संतोष करोरिया उम्र 24 वर्ष निवासी बंधवापारा मुक्तिधाम सरकंडा थाना- सरकंडा, जिला- बिलासपुर (छ.ग.)*
को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये, जिसके परिपालन में अतिo पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को पकडा गया, आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उनि. बी. आर. सिन्हा प्र.आर. संगीता नेताम, विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मनोज बघेल, संजीव जांगडे, अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा।