बिलासपुर वॉच

पचपेड़ी में अम्बेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Share this

पचपेड़ी में अम्बेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बिलासपुर पचपेड़ी/ विजय नामदेव – पचपेड़ी में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिले भर में सैकड़ो जगहों पर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सोभा यात्रा निकाली गई है।कई जगहों पर बेहद ही मनोरम झाकिया निकाली गई है।आज पूरा पचपेड़ी परिक्षेत्र भीममय हो गया है। चारो तरह बाबा साहब के नारे गूंज रहे है। युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के शिद्धान्तों को अपनाने का युवाओ ने संकल्प लिया है साथ ही संविधानिक मूल्यों पर चलने लोगों से अपील की है।पचपेड़ी बिजली ऑफिस के पास बाबा साहब की प्रतिमा का आवरण किया गया। जिसके बाद पचपेड़ी सब स्टेशन से अम्बेडकर चौक तक शोभायात्रा निकाला गया।जिसमें क्षेत्र के लोग एवं अम्बेडकर अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए।मीन कुमार काठले,नीतीश पाटले,टिकेंद्र मधुकर,पंकज कुर्रे,बंटी भारद्वाज,आदित्या कुर्रे,ईश्वर महिलांगे,परमेश्वर लहरे,जय मधुकर,अमेश काठले,संदीप मधुकर,धर्मेंद्र पाटले,राहुल,मोनू मधुकर,मनीष मधुकर,प्रेम पाटले,सौरभ नारंग एवं व्यापारी संघ पचपेड़ी सुरेश खटकर अध्यक्ष,रमेश सूर्यकान्त उपाध्यक्ष,घनश्याम खूंटे,सातानंद दिव्या,रंजीत राय व बड़ी संख्या में अम्बेडकर अनुयायी मौजूद रहें।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *