भीमराव अंबेडकर जयंती अमित जोगी ने कोटा में मनाया
कोटा /मनोज कुर्रे -भीमराव अंबेडकर जयंती अमित जोगी ने कोटा मे मनाया बिलासपुर अमित जोगी भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर कोटा अंबेडकर भवन के समीप स्थल पर पहुंचे थे। जहां सर्वप्रथम उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा में अपना नमन अर्पित कर मंच की ओर प्रस्थान किया। मंच में अमित जोगी ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रारंभिक शिक्षा से लेकर जीवन पर्यंत संघर्ष का उल्लेख किया। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जीवन पर्यंत समाज के आखिरी पायदान पर संघर्षरत व्यक्ति के लिए लड़ने वाला महामानव बताया। उन्होंने युवाओं को डॉक्टर अंबेडकर के शिक्षा, एकता व संघर्ष के मूल मंत्र को अपनाने के लिए कहा। डॉक्टर रिचा जोगी ने कहा डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है, उनके त्याग से सभी परिचित हैं। अंतिम समय में उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया और प्रज्ञा, करुणा व मैत्री का प्रचार प्रसार किया। उन्होंने जो जो कार्य किए सब मील का पत्थर साबित हुए। उन्होंने कहा आकृति एटा के उन्मूलन के लिए आवश्यक की संपूर्ण मानव जाति समानता के अधिकार का सम्मान करें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के प्रमुख साधे लाल भारद्वाज, शैल कुमार कुर्रे, विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर, बैकुंठ नाथ जायसवाल, रविंद्र मिश्रा, मनोज कुर्रे ,परमेश्वर मिरी, जितेंद्र भास्कर, विनोद बंजारे, अशोक चेलक, सखाराम जितेंद्र कुर्रे, निलेश भार्गव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे