बलरामपुर ।

प्राथमिक लघुवनोपज संघ के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान की घोषणा का,प्रबंधक संघ ने जताया आभार, कहा कका है तो भरोषा है-अरुण यादव

Share this

प्राथमिक लघुवनोपज संघ के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान की घोषणा का,प्रबंधक संघ ने जताया आभार,कहा कका है तो भरोषा है-अरुण यादव

बलरामपुर/ आफताब आलम – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की। जिसका छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर लहरे एवं प्रदेश के समस्त 902 प्रबंधको ने मुख्यमंत्री, प्रियंका गांधी वाड्रा, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक अनिल राय एवं छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस सरकार के समस्त नेता, मंत्री, विधायकों एवं राज्य लघुवनोपज संघ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री लहरे ने कहा कि प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधक 35 वर्षों (1988) से अंशकालीन प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे थे। और हमारा वेतन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था। लेकिन भूपेश सरकार ने प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देकर हमारे अंशकालीन रूपी कलंक को धो दिया है। अब हमें राज्य संघ के कर्मचारी का दर्जा मिल गया है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री एवं संघ के एमडी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही आशा करते है कि इसी तरह अपना आशीर्वाद प्रबंधक संघ पर बनाकर रखेंगे।
जगदलपुर प्रवास के दौरान श्रीमती प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को राज्य संघ के सेटअप में लेते हुवे तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान अन्य बड़ी घोषणाएं भी की जिसका बलरामपुर वन समिति प्रबंधक अरुण यादव ने भी आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *