श्री श्री सोलापुरी माता भक्तो को आदि शक्ति दुर्गा के रूप में दर्शन दिए
बिलासपुर/यु मुरली राव – श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव समिति पोटर खोली बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित पूजा मे आज़ माता ने भक्तों को मां ने शान्ति दुर्गा रूप मे दर्शन दिया दुर्गा या आदिशक्ति हिन्दुओं की प्रमुख देवी मानी जाती हैं जिन्हें माता, देवी, शक्ति, आध्या शक्ति, भगवती, माता रानी, जगत जननी जग्दम्बा, परमेश्वरी, परम सनातनी देवी आदि नामों से भी जाना जाता हैं।शाक्त सम्प्रदाय की वह मुख्य देवी हैं। दुर्गा को आदि शक्ति, परम भगवती परब्रह्म बताया गया है। वह अंधकार व अज्ञानता रुपी राक्षसों से रक्षा करने वाली, ममतामई, मोक्ष प्रदायनी तथा कल्याणकारी हैं। उनके बारे में मान्यता है कि वे शान्ति, समृद्धि तथा धर्म पर आघात करने वाली राक्षसी शक्तियों का विनाश करतीं हैं!
पूजा उत्सव के चौथे दिन गुरुवार की शाम पूजा के पश्चात पंडाल में महिला भक्तजनों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार शान्ति विहार निवासी डी. प्रसन्ना कुमारी जी, द्वितीय पुरस्कार भाटापारा निवासी एस.श्रुति जी, तृतीय पुरस्कार शान्ति विहार निवासी हरप्रिया मिश्रा जी को मिला इन सभी विजेता भक्तजनों को पूजा समिति बहुत बहुत बधाई देती हैं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं! गुरुवार की शाम को माता का आशीर्वाद प्राप्त करने और समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन करने बिलासपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला जी और अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी डॉ.एस. अरुण पटनायक जी, यू मुरली राव, ब्रुग अवस्ती, नरेंद्र श्रीवास आदि माता रानी का दर्शन किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य श्री डी. राजा राव, श्री एम.श्रीनू राव(पार्षद),श्री पी. शेखर राव,श्री पी.देवराजू,श्री के. माधव राव,श्री वी.एन.आर.राव, श्री ए.वेंकटेश्वर राव,श्री के. वेंकट राव,श्री एम. वेंकट राव, श्री एन.संतोष कुमार जी,श्री एन.सुरेंद्र कुमार(सुरेश) जी,श्री सुशांत समंत्रा, श्री एम. प्रफुल्ल कुमार,श्री ए.सी.एस.राव,श्री राजेश रेड्डी, श्री समीर,श्री अरूण पटेल, श्री धीरज कुमार,श्री कुणाल कुमार, श्री धनराज,श्री स्वामी अन्ना, श्री बबलू सोनानी,श्री प्रकाश राज(पोट्टी),श्री मोहन राव,श्री आशीष राय,श्री पृथ्वी,श्री दौलत,श्री अखिलेश(सोनू) आदि सभी उपस्थित थे!