*श्री श्री सोलापुरी माता कल अपने भक्तों को नोकलम्मा देवी के रूप में दर्शन दिए*
बिलासपुर/ यू मुरली राव –
पोटर खोली वार्ड नंबर 65 बिलासपुर मे सोलापुरी माता पूजा उत्सव समिति का शानदार 20 वां वर्ष बड़े ही भक्तिमय माहौल में हर्षोल्लास के साथ नगर एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है कल माता ने भक्तों को त्रिमूर्ति रूप नुकलम्मा, सोलापुरी मां के रूप में दर्शन दिये नुक्कलम्मा या नुक्कम्बिका आंध्र प्रदेश राज्य में लोकप्रिय एक स्थानीय देवता या ग्रामदेवता है ।
यह की अनकापल्ली क्षेत्र पर शासन करने वाले राजा श्री काकरलापुडी अप्पलाराजू पयाकराव ने इस मंदिर का निर्माण पारिवारिक देवी काकाताम्बिका देवी देवता मन्दिर बनवाया था उसे बाद में नुकाम्बिका या नुक्कलम्मा कहा जाने लगा। उगादी से एक दिन पहले “कोठ अमावस्या” पर , पूरे आंध्र प्रदेश में हजारों लोग मंदिर में पूजा के लिए आते हैं। श्री श्री श्री नुकाम्बिका अम्मावरु नौ शक्ति रूपों में से एक हैं और प्राचीन दिनों में लोकप्रिय रूप से श्री अनघा देवी के रूप में भी जानी जाती थीं। काकतीय राजाओं के काल में कुछ वर्षों के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और उसी देवी की पूजा श्री काकाटम्बा नाम से की जाने लगी। यहां दैनिक पूजा और दीपदान किया जाता है जैसे ही राजाओं ने अपने राजवंशों को खो दिया दैनिक पूजा और अन्य अनुष्ठान बाधित हो गए और धीरे-धीरे मंदिर ने अपना पिछला गौरव खो था।
रविवार, मंगलवार और गुरुवार को श्री नुकाम्बिका अम्मावरु की पूजा करने के लिए शुभ दिन माना जाता है।पूजा पंडाल में खड़गपुर से आए पुजारी टी भास्कर राव साई ब्रदर्स के द्वारा त्रिमूर्ति रूप में श्रृंगार किया गया हैं शाम पूजा के पश्चात पंडाल में महिला भक्तजनों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार न्यू लोको कॉलोनी निवासी कुमारी ज्योति साहू जी, द्वितीय पुरस्कार नयापारा सिरगिट्टी निवासी श्रीमति कल्याणी वाहने जी, तृतीय पुरस्कार न्यू लोको कॉलोनी निवास श्रीमती राजेश्वरी जी को मिला इन सभी विजेता भक्तजनों को पूजा समिति बहुत बहुत बधाई देती हैं और माता रानी से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं! इस दौरान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य श्री डी. राजा राव, श्री पी. शेखर राव,श्री पी.देवराजू,श्री के. माधव राव,श्री वी.एन.आर.राव, श्री ए.वेंकटेश्वर राव,श्री के. वेंकट राव,श्री एम. वेंकट राव, श्री सुशांत समंत्रा, श्री एम. प्रफुल्ल कुमार,श्री ए.सी.एस.राव,श्री राजेश रेड्डी, श्री समीर,श्री अरूण पटेल, श्री धीरज कुमार,श्री कुणाल कुमार, श्री धनराज,श्री स्वामी अन्ना, श्री बबलू सोनानी,श्री प्रकाश राज(पोट्टी),श्री मोहन राव,श्री आशीष राय,श्री पृथ्वी,श्री दौलत,श्री अखिलेश(सोनू) आदि सभी उपस्थित थे!
